Sun, Mar 30, 2025
16 C
Gurgaon

अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुधरेगी ऑपरेशन थियेटर की स्थिति

अगस्त्यमुनि, 26 मार्च (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां पुराने ऑपरेशन थियेटर को नया रूप दिया जाएगा। साथ ही अन्य वार्डों को भी दुरस्त किया जा रहा है। शौचालय और वाशवेसिन आधुनिक तरीके के स्थापित किए जाएंगे, जिससे मरीज, तीमारदार व चिकित्सकीय दल को आसानी हो। सीएचसी में इन कार्यों के लिए जिला योजना से 38 लाख 7 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तल्लानागपुर, केदारघाटी और बसुकेदार उप तहसील के गांवों का मुख्य अस्पताल है। यहां, प्रतिदिन ओपीडी 150 से अ​धिक रहती है। लेकिन भवन की ​स्थिति अच्छी नहीं होने से मरीजों के साथ अस्पताल प्रबंधन को भी खासी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए मुख्य चिकित्सा​धिकारी की पहल पर अस्पताल को दुरस्त किया जा रहा है। जिला येाजना में अस्पताल के सुधारीकरण के लिए 38 लाख 7 हजार रुपये स्वीकृत हुआ है। इस बजट से अस्पताल के ऑपरेशन ​थियेटर को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है।

ऑपरेशन वार्ड की छत और फर्श की गुणवत्तापरक मरम्मत कर इसे आधुनिक बनाया जा रहा है। साथ ही यहां सेंसरयुक्त वाशवेसिन लगाया जा रहा है, जिससे ऑपरेशन के दौरान पानी की जरूरत पर चि​कित्सक या पैरामेडिकल स्टॉफ को दिक्कत न हो और किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा भी नहीं रहे। अस्पताल के सभी वार्डों में सुधारीकरण कार्य किए जा रहे हैं। कार्यदायी संस्था आरईएस के अवर अ​भियंता अनूप रडवाल ने बताया कि अस्पताल में सभी कार्यों को दो माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऑक्सीजन लाइन बिछाई जाएगी अगस्त्यमुनि।

मुख्य चिकित्सा​धिकारी डा. राम प्रकाश सामुदायिक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सभी वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जाएगी और सभी बेड को इससे जोड़ा जाएगा। इस व्यवस्था से आपात ​स्थिति में मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में दिक्कत नहीं होगी। कोरोनाकाल में जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए गए थे। उन्हाेंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। यहां ऑपरेशन ​थियेटर का सुधार कर इसे आधुनिक बनाया जा रहा है। साथ ही सभी वार्डों को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले यहां कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर दिए जाएंगे।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories