मुरादाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। योमीना फाउंडेशन की ओर से मुरादाबाद में ‘द पांचाल डायलॉग’ के प्रथम संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव : आवश्यकता एवं चुनौतियां’ विषय पर संवाद किया जाएगा। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के अलावा अन्य वक्ता संवाद करेंगे।
फाउंडेशन की निदेशक और कार्यक्रम की समन्वयक अंजलि चौहान ने शनिवार को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च रविवार को अपराह्न 3 बजे से दिल्ली रोड स्थित टिमिट सभागार में किया जा रहा है। विधि और कानून के शोध एवं अध्ययन में संलग्न फाउंडेशन के फोरम शिवधानमश् की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में राजनीतिक विशेषज्ञ के रूप में सुनील बंसल, विधि विशेषज्ञ के रूप में राज्यपाल सचिवालय, असम के सलाहकार प्रोफेसर हरबंश दीक्षित, प्रशासनिक विशेषज्ञ के रूप में मण्डलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के सूत्रधार अभिनव अभिन्न रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में परिचर्चा के साथ ही श्रोताओं को भी सवाल जवाब का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में विधि के विद्यार्थी, शिक्षक, व्यापारी, चिकित्सक, चार्टेड अकॉउंटेंट, पत्रकार आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग के लिए एक अच्छी परिचर्चा सुनने को मिलेगी।