जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। विद्याधर नगर थाना इलाके में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गई ,जब एक दिन पहले ही रखें नौकर ने अपने साथियों के साथ मिल कर महिला को बंधक बनाकर 1.50 करोड़ रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि लूट की वारदात विद्याधर नगर के अंबाबाड़ी की रहने वाली ज्योति अग्रवाल के घर हुई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि सोमवार को परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे और ज्योति अग्रवाल घर पर अकेली ही थी। जहां एक दिन पहले ही रखे नौकर अशोक ने अपने दो साथियों को घर पर बुलाया। जहां आरोपितों ने चाकू की नोंक पर ज्योति अग्रवाल को धमकाया। विरोध करने पर नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से ज्योतिको घायल कर दिया और अलमारी में रखे करीब 1.50 करोड़ रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए। जैसे-तैसे घायल ज्योति ने घरवालों के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल ज्योति का प्राथमिक उपचार करवाया। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू किया। पुलिस ने शहरभर में बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि ज्योति के पति देवेन्द्र अग्रवाल की न्यू आतिश मार्केट में हार्डवेयर-सेनेटरी की दुकान है। मधुबनी बिहार निवासी अशोक को एक दिन पहले ही घरेलू नौकर रखा था। उसने अपने दो साथियों को बुलाकर मंदिर मे पूजा करते समय ज्योति का तौलिए से मुंह दबाकर हाथ-पैर बांधकर फर्श पर लेटा दिया। तीसरे बदमाश ने तिजौरी का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवरात निकालकर लूट लिए। विरोध करने पर हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। लूटेरो के जाने के बाद ज्योति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला देवर के घर आने पर उसने बंधन से मुक्त करवाया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए है। पुलिसकी प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि नौकर अशोक लंगड़ाकर चलता है। वारदात के लिए उसके साथी पैदल-पैदल ही आए थे। वारदात के बाद अशोक के ट्रेन, बस या प्राइवेट गाड़ी लेकर बिहार जाने की संभावना है। ऐसे में पुलिस कीटीमे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर उसके पकडने के लिए दबिश दी जा रही है।