दुर्गा कॉलोनी में स्थित गुरद्वारे में देर रात की थी चोरी, सीसीटीवी में हुआ था कैद
गुरुद्वारे से नोट चोरी कर घर पर बैड में छिपाये, पुलिस ने मौके पर पहंुच कर बरामद किये नोट
पूछताछ में हुआ खुलासा, आरोपी ने पहले भी मंदिर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
रोहतक, 4 मार्च (हि.स.)। दुर्गा कालोनी स्थित गुरुद्वारे में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर घर से शांति से साे रहा था और पुलिस ने घर से ही दबाेच लिया।पुलिस ने चोर के बैड से गुरुद्वारे से चोरी किये गए करीब 80 हजार रुपये भी बरामद कर लिये। दरअसल गुरुद्वारे में चोरी करते वक्त पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया और पुलिस ने चोर पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे काबू किया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने पहले भी इस तरह की घटना का अंजाम दे रखा है। शहर के दुर्गा नगर स्थित गुरुद्वारे में बीती रात एक युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह घटना का पता चला तो काफी संख्या में श्रृदालु मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। जांच पड़ता के दौरान पता चला कि पूरा मामला गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो चोर का पहचान लिया, जोकि सैनीपुरा निवासी अमित है। इसके बाद पुलिस टीम सैनीपुरा पहंुची और चोर को सोेते वक्त ही दबोच लिया। पुलिस ने उसके बैड से चोरी किये गए रुपये भी बरामद कर लिये। सिविल लाईन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, साथ ही जांच में यह बात भी सामने आई है कि कुछ दिन पहले भी आरोपी ने एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया औैर उससे पूछताछ की जा रही है।