सिलीगुड़ी, 01 अप्रैल (हि.स.)। सुबह-सुबह 20 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही निजी स्कूल की बस का पिछला पहिया निकल गई। हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन ब्रेक लगने के कारण कई बच्चे सीटों से गिर गए थे तो बस में हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार सुबह जलपाईमोड़ की है। उस वक्त बस में करीब 20 छात्र सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्पीड कम होने के कारण छात्र बड़े हादसे से बच गए। बाद में अधिकारियों ने छात्रों को दूसरी बस से स्कूल भेजने की व्यवस्था की। सूचना पाकर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने ले आई। हालांकि, इस संबंध में स्कूल अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि स्कूल बस अन्य दिनों की तरह छात्रों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी। तभी जलपाईमोड़ में अचानक पीछे का पहिए निकल गई। बस बिना पहिये के जमीन से घसीटते हुए आगे बढ़ती रही। जिससे बस में बैठे बच्चे घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने पर चालक ने किसी तरह बस रोकी। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से नीचे उतारा। पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में निजी स्कूल ने छात्रों को स्कूल ले जाने के लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था की।
घटना के बाद अभिभावकों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
अभिभावकों का कहना है कि स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टल गया है। अभिभावकों का आरोप है कि बस की फिटनेस और रख-रखाव में कमी के कारण यह हादसा हुआ है। सिलीगुड़ी थाना पुलिस और मेट्रोपोलिटन पुलिस के यातायात विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।