लखनऊ, 04 मार्च(हि.स.)। लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर एडीएमएस इंटरप्राइजेज के पार्किंग पर दो सौ रूपये का चालान कटने पर वाहन मालिक राज ने पार्किंग कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक की। वाहन मालिक राज का आरोप है कि उसके पन्द्रह मिनट के आवागमन का पार्किंग कर्मचारी दो सौ रूपये का चालान काट दिया। जबकि पार्किंग पर्ची पर दस मिनट तक निशुल्क लिखा है और दो चार मिनटों की देरी तो चलती है।
एडीएमएस इंटरप्राइजेज का चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग मेन्टेनेस का ठेका मिला हुआ है। पार्किंग कर्मचारियों का कहना है कि उनकी पार्किंग पर मशीन लगी हुई है। मशीन से पर्ची निकलती है, विलम्ब होने पर एक्सट्रा चार्ज तो लगता ही है। दो सौ रूपये का चालान कटने के पीछे भी यही वजह है। दस मिनट तक निशुल्क पार्किंग मानी जाती है और इसके बाद सरचार्ज लगता है। जिसे मांगा गया तो वाहन मालिक ने हंगामा कर दिया।
मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर वाहन मालिक की नोकझोंक का डीआरएम ने संज्ञान लिया है और इस संबंध में पार्किंग अथारिटी से जानकारी करने की बात कही है। रेलवे स्टेशन के अंदर जाने और तुरंत वापस आने वाले वाहनों का चालान काटने से बचने के लिए बातचीत करने को कहा है।