Fri, Jul 4, 2025
36.1 C
Gurgaon

चोरी की दो स्कूटी समेत एक आरोपित गिरफ्तार

गुवाहाटी 29 मई (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने स्कूटी चोरी मामले में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि स्कूटी चोरी मामले में रोहित दास उर्फ ​​अन्ना (20) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रोहित एक वांछित चोर है। पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। बशिष्ठ पुलिस ने जापोरीगोग मोहिला नामघर पथ, दिसपुर कॉलेज बाथोमंदिर पथ (दिसपुर पीएस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत), एबीसी कॉलोनी, तरुण नगर, दार्जिलिंग मोमो शॉप के पास शराबभट्ठी क्षेत्र (भंगागढ़ पीएस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत) सहित कई स्थानों पर अनुवर्ती तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने दो स्कूटी (एएस-01ए-6041 और (एएस-01डीएच-6278), एक एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त किया। जब्त किए गए स्कूटी (एएस-01डीएच-6278) 27 मई को हातीगांव पुलिस थाने के अंतर्गत अरुणोदय पथ से चोरी चोरी की गई थी।

जांच में पता चला कि आरोपित चांदमारी थाने में 22/05/2025 को दर्ज प्राथमिकी के तहत एक अन्य स्कूटी चोरी के मामले में भी शामिल था। पुलिस ने घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपित द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ पूछताछ कर रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories