Mon, Mar 17, 2025
19 C
Gurgaon

नवलगढ़ में गैर जुलूस में सांड घुसने से मची अफरा-तफरी

झुंझुनू, 14 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ शहर में शुक्रवार को गैर जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई। जुलूस सुबह 8 बजे अंबेडकर पार्क से शुरू हुआ। इस बीच नानसा गेट पर अचानक एक सांड भीड़ में घुस आया। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाला और सांड को भीड़ से बाहर निकाला।

प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 650 से अधिक पुलिसकर्मी, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जुलूस मार्ग पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद हैं। प्रशासन की ओर से एडीएम अजय कुमार आर्य, एसडीएम जयसिंह, डीएसपी राजवीरसिंह, सीआई सुगनसिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को कहा गया है। संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी जुलूस की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन का पूरा ध्यान कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर है। इससे पहले नवलगढ़ के मंडी गेट इलाके में फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली और लोकगीतों ने समां बांध दिया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित कलाकारों और नागरिकों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। लोगों ने गुलाल और फूलों की होली खेलकर परंपरागत तरीके से उत्सव मनाया। राजस्थानी फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर उपस्थित जन झूमते नजर आए। कार्यक्रम में लोक नृत्य और फाग गायन ने विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories