Tue, Apr 1, 2025
34 C
Gurgaon

जखोली ब्लॉक के 18 इंटरमिडिएट कॉलेज होंगे वाईफाई सेवा से लैस

रुद्रप्रयाग, 29 मार्च (हि.स.)। नये शिक्षण सत्र से जखोली ब्लॉक के 18 सरकारी माध्यमिक विद्यालय वाई-फाई इंटरनेट सुविधा से लैस होंगे। इस सुविधा के लिए शिक्षा विभाग को खनन न्याय निधि निधि से 32 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। विभाग ने विद्यालयों में जरूरी उपकरण लगाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है।

वाईफाई इंटरनेट सुविधा से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी, साथ ही वर्चुअल कक्षाएं भी हो सकेंगी। रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी की पहल पर विस में सभी माध्यमिक स्कूलों को वाईफाई सुविधा से जोड़ा जाना है। पहले चरण में जखोली ब्लॉक के 18 माध्यमिक स्कूलों में वाईफाई सिस्टम लगाया जाना है, जिसमें जीआईसी गोर्ती, सिद्धसौड़, बुढ़ना, पौंठी, स्वीलीसेम, तैला, जवाड़ी, तिमली-बड़मा, सौंराखाल, कांडा-भरदार, किमाणा-दानकोट आदि शामिल हैं। यहां वाईफाई सिस्टम लगने से इन विद्यालयों में पठन-पाठन आसान हो जाएगा। साथ ही ऑनलाइन विभागीय कामकाज में मदद मिलेगी। खास बात यह है कि, विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी, जिससे बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को तैयारी कराई जा सकेगी।

रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि स्कूलों को वाईफाई इंटरनेट से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के लिए विषय विशेषज्ञों की वर्चुअल कक्षाएं शुरू कराना है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की विषयवार तैयारी कैसी की जाए, इसके लिए कोचिंग सेंटर से संपर्क कर कक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से विधानसभा के सभी माध्यमिक विद्यालयों को वाईफाई सिस्टम से जोड़ा जाएगा। बता दें कि विधायक भरत सिंह चौधरी ने वर्ष 2017 से 22 में विस के माध्यमिक विद्यालयों को ऑफलाइन व ऑनलाइन ई-लनिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए उपकरण मुहैया कराए थे। इधर, मुख्य शिक्षाधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी 18 विद्यालयों को वाईफाई सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी गई है। नये शिक्षण सत्र में सभी चयनित विद्यालयों में वाईफाई सिस्टम स्थापित होने के साथ ही वर्चुअल कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories