Wed, Feb 5, 2025
22 C
Gurgaon

24घंटों में गाजियाबाद पुलिस की अपराधियों के साथ तीसरी मुठभेड़, दो गौकश गिरफ्तार, एक हुआ लंगड़ा

गाजियाबाद, 4 फ़रवरी (हि.स.)।

गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। कल से जिला सोमवार से जारी है। सोमवार से आज तक पिछले 24 घंटों पर नजर डालें तो गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के साथ तीन मुठभेड़ कर चुकी है। जिसमें तीन अपराधी पुलिस के गोली से घायल हुए हैं । इसी कड़ी में मंगलवार की रात में स्वाद टीम ग्रामीण व थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने करीब 15 दिन पूर्व मिले गोवंश के अवशेष फेंकने वाले गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर चली गई गोली से एक गौकश घायल हुआ है । जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने मंगलवार को बताया कि स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण व थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बाइक सवार 02 गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान चांद उर्फ अरशद निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ( हाल पता पीली पट्टी जनता कॉलोनी थाना वेलकम जाफराबाद दिल्ली) पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है तथा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे अन्य दूसरे अपराधी आहद निवासी नाला थाना कोतवाली संभल को कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मिले चार गोवंशों के अवशेष फेंकने के मामले के मुख्य आरोपी है। ये लोग एनसीआर क्षेत्र से होंडा सिटी में गाय चोरी कर दिल्ली में काटकर उनके अवशेषों को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सड़क किनारे नाले के पास गड्ढे में 02 प्लास्टिक के कट्टे में भरकर फेंक गए थे । इनके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img