Thu, Jan 23, 2025
23 C
Gurgaon

गाजियाबाद: दो मुठभेड़ों में तीन गौकशों को पुलिस ने किया लंगड़ा, तीन गौकश चकमा देकर हुए फरार

गाजियाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट ग्रामीण के दो थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात में अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने तीन गौकशों को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया। जबकि इस मामले में तीन अन्य गौकश पुलिस को चकमा देेेकर फरार हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला मामला थाना मुरादनगर क्षेत्र का है । पुलिस उपायुक्त ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि 20 जनवरी को मुरादनगर थाने में गोवध अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी और गुरुवार की रात को सिकन्दर गेट हापुड़ निवासी फैज व अमन को हिरासत में लिया था। तड़के पुलिस इनसे पूछताछ कर रही थी तो इन्होंने बताया कि उन्होंने ही मुरादनगर क्षेत्र में 20 जनवरी को गोवध की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त किए गए औजार में सलीमाबाद के पास खेत से बरामद कर सकते हैं। पुलिस इनको बरामगी के लिए वहां ले जा रही थी।

जब यह सलेमाबाद जेल के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पहले से ही छिपा तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब भी फायरिंग की। जिसमें दोनों आरोपी घायल होकर नीचे गिर गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । उनके कब्जे से दो तमंचा, तीन खोखा कारतूस,तीन जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त औजार व रस्सा बरामद हुआ है ।

श्री तिवारी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग पौने 01 बजे थाना भोजपुर पुलिस ग्राम पट्टी अमराला के पास गश्त की जा रही थी तभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस अण्डरपास के नीचे एक ईको गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी जिसमें 04 व्यक्ति बैठे हुए थे ।पुलिस ने जब उनसे वहां बैठने का कारण पूछने का प्रयास किया गया तो चारों बदमाश निकल कर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से लक्ष्य करके फायर करने लगे । आत्मरक्षार्थ फायरिंग पुलिस ने भी की जिसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा अन्य तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गये । जिनकी तलाश की जा रही है । घायल बदमाश ने अपना नाम रोशन ग्राम कलछीना थाना भोजपुर बताया तथा अन्य साथियों के नाम हबीब, हनीफ व काले बताया। पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि आज यहां पर गौकशी करने की फिराक में आये हुए थे। इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 23 दिसम्बर की रात्रि में गौकशी की घटना कारित की थी गौमांस परिवहन करने में इसी गाड़ी का प्रयोग किया था । गाड़ी की तलाशी से गौकशी करने के औजार बरामद हुए है एवं घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुए ।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img