प्रयागराज,09 अप्रैल(हि.स.)। योगी सरकार गौसंरक्षण के लिए लगातार तेजी से कार्य कर रही है। वित्तीय वर्ष 2023—24 में प्रयागराज जनपद के लिए पांच वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का प्रस्ताव मिला है। जिनमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के नाम तीन का नामान्तरण हो चुका है और उनका निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यह जानकारी बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शिवनाथ यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि जनपद के विकास खण्ड शंकरगढ़, विकास खण्ड जसरा के रेरा गांव और उरूवा में वृहद गोशाला संरक्षण केन्द्र का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जबकि दो गोसंरक्षण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम जमीन का नामान्तरण नहीं हो सका है।
सीबीओ शिवनाथ यादव ने बताया कि विकास खण्ड जसरा के रेरा गांव में बन रहे वृहद गोसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्यों की प्रगति जानने के लिए मौके पर भी गए थे। रेरा का काम पचास फीसदी पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि सभी गोसंरक्षण केन्द्रों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। जिससे की गोवंश को सुरक्षित करने में हो रही समस्या का अतिशीघ्र निदान हो सके।