Wed, Feb 5, 2025
13 C
Gurgaon

सिलीगुड़ी में कड़े इंतजाम, 700 अतरिक्त पुलिस सुरक्षा में तैनात

सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी सहित देशभर में 2024 की विदाई और 2025 के आगमन की धूम है। सिलीगुड़ी में “न्यू ईयर ईव” पर पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इस जश्न को देखते हुए मंगलवार की शाम से सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। शहर में 700 अतरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात रखा जायेगा। इसकी जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी विश्वचांद ठाकुर ने दी।

डीसीपी विश्वचांद ठाकुर ने कहा कि किसी भी उत्सव या त्योहार के आते पुलिस के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उत्सव या त्योहार को के दौरान खुशी के माहौल में किसी तरह की खलल न पड़े, शहर में कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए पुलिस पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहती है। जिस वजह से शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग चलेगी। यह चेकिंग मंगलवार शाम से बुधवार तक रहेगी। जिसके लिए 700 अतरिक्त पुलिस सड़कों पर तैनात रहेंगे। ओवर स्पीड़िंग और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सभी प्रमुख आयोजन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी आयोजन स्थलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए विनर्स, पिंक पेट्रोलिंग वैन के साथ 100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी की तैनाती रखी गई है। नया साल में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए 350 ट्रैफिक पुलिस रात को ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा बार मालिकों को एक्साइज डिपार्टमेंट की निर्देशिका को मानकर चलने का निर्देश दिए गए है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img