तृणमूल में कलह तेज
कोलकाता, 9 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में अंदरूनी खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आई है। मंगलवार को राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने मालडांगा में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी ही पार्टी के नेता और मन्तेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष अहमद हुसैन शेख पर सीधा हमला बोला।
मंत्री का तीखा बयान
सिद्दिकुल्ला चौधरी ने कहा, “अगर किसी ने जुल्म किया तो जनता उसे उखाड़ फेंकेगी। सिद्दिकुल्ला को अगर मारोगे तो हजारों सिद्दिकुल्ला पैदा होंगे। जिस तरह जनता ने सीपीएम को सत्ता से हटाया था, उसी तरह किसी नेता को हटाने में देर नहीं लगेगी।”
पुराना विवाद फिर उभरा
करीब दो महीने पहले कालना के कुसुमग्राम इलाके में चौधरी की गाड़ी और उनके समर्थकों पर हमला हुआ था। इस मामले में कई तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था। मंगलवार को मंत्री ने उसी घटना को याद करते हुए पार्टी के भीतर की गुटबाजी पर जमकर निशाना साधा।
कार्यकर्ताओं से अपील
उन्होंने अहमद हुसैन शेख को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई नेता कार्यकर्ताओं को धमकाता है तो तुरंत इसकी सूचना दी जाए। चौधरी ने कहा, “पार्टी में कोई भी बड़ा नेता क्यों न हो, वह अनुशासन से ऊपर नहीं है। अगर जुल्म करोगे तो जनता खुद सज़ा देगी।”