Sun, Jul 27, 2025
30.3 C
Gurgaon

सर्पदंश से बचाव हेतु बिना समय गवांए पहुंचे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र : डाॅ. बसंत सिंह

बलरामपुर, 2 जून (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने आज साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि, मानसून में मौसमी बीमारियों में वृद्धि के साथ ही सर्पदंश के मामले सामने आते है। जिसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है।

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि, इस मौसम में आवासीय क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में सांप दिखाई देने लगते हैं। जिस कारण सर्पदंश के प्रकरण में वृद्धि होती है। जिससे बचाव हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां तथा पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की स्थिति बनने पर मरीज झाड़-फूक के चक्कर में समय न गवायें, सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच चिकित्सको से उचित उपचार करवायें। उन्होंने बताया कि, किसी को सांप काटता है तो उस स्थिति में मरीज को न डरायें मरीज के डरने से बीपी बढ़ेगा जिससे सांप का जहर तेजी से फैलने की संभावना बढ़ जाती है। तथा सर्प के काटे हुए स्थान पर किसी भी चीज से न बांधे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच इलाज कराएं।

डॉ. सिंह ने बताया कि सावधानियां बरतने से सर्पदंश से बचा जा सकता है। इसके लिए जमीन में न सोए, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। पलंग या चारपाई को दीवाल से न सटाए न ही पलंग से कोई सामान सटा कर रखें, शयन कक्ष में छोटे जीव जन्तु जैसे खरगोश, मुर्गियां आदि न रखें। रात्रि में घर से अन्यत्र जगह जाने पर रोशनी का इस्तेमाल करें, खेत बाड़ी में काम करते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories