वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए टॉम ब्लंडेल, मिचेल हे करेंगे डेब्यू
वेलिंगटन, 9 दिसंबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लंडेल को यह चोट क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय लगी थी।
ब्लंडेल के बाहर होने के बाद 25 वर्षीय मिचेल हे का टेस्ट डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है। हे बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के लिए पहली बार रेड-बॉल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे।
न्यूजीलैंड को लगातार चोटों से बड़ा नुकसान
ब्लंडेल से पहले टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं—
- मैट हेनरी (काफ की चोट)
- नाथन स्मिथ (साइड इंजरी)
- मिचेल सेंटनर (ग्रोइन इंजरी)
इनकी जगह न्यूजीलैंड ने क्रिस्टियन क्लार्क और माइकल रे को टीम में शामिल किया है।
मिचेल हे का रिकॉर्ड प्रभावशाली
मिचेल हे अब तक न्यूजीलैंड के लिए 19 अंतरराष्ट्रीय व्हाइट-बॉल मैच खेल चुके हैं।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड—
- 29 मैच
- 1895 रन
- औसत––48.58
- 1 शतक, 17 अर्धशतक
हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा,
“मिच एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। फर्स्ट-क्लास में उनका रिकॉर्ड शानदार है। टेस्ट टीम में उनका चयन उनके करियर का बड़ा पल है।”
अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट
- काइल जैमीसन रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की तैयारी में हैं और घरेलू मुकाबलों में सक्रिय हैं।
- ग्रोइन इंजरी से उबर चुके ग्लेन फिलिप्स ने प्लंकेट शील्ड में 130 रन और 9 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। उन्हें 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 दिसंबर से शुरू होगा।




