लखनऊ, 29 मई (हि.स.)। लखनऊ में क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र के सभागार में गुरुवार काे अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉक्टर निशीथ राय ने दीप जलाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और दो दिनों में सभी के समक्ष आने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान उत्तराखंड के देहरादून से पधारे महापौर सौरभ थपलियाल ने अपनी बातों को रखा। इस दौरान महापौर रुद्रपुर विकास शर्मा ने भी शहरी विकास के विषय बिन्दु पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तमाम बिन्दुओं को हस्तलिखित किया।