शाहजहांपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जलालाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर शुक्रवार देर रात ट्रक और कार की भिड़ंत में चार बरातियाें की मौत हाे गयी। दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में जलालाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर कटीयूली गांव स्थित एमपी गुजरात ढाबा के पास रात करीब ग्यारह बजे जलालाबाद की तरफ जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव दहेना निवासी राहुल (25), गौरा गांव निवासी विनय शर्मा (27), आकाश (22) और गोपाल (24) की मौके पर ही माैत हो गई। जबकि गौरा निवासी रोहित (30) तथा ठिंगरी निवासी रजत (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर माैके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों की राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यह सभी लोग गौरा गांव से कटीयूली एक बारात में शामिल होने आए थे। वापस घर जाते समय उनके साथ यह हादसा हो गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।