📍 झज्जर, 16 जून (हि.स.) — झज्जर के समसपुर गांव निवासी कारोबारी विकास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान विकास के कारोबारी पार्टनर अक्षय और जेसीबी ऑपरेटर शालू राम के रूप में हुई है।
🕵️♂️ मामले की पृष्ठभूमि:
- विकास का शव 10 जून को छोछी गांव के एक भट्ठे में कीचड़ से भरे गड्ढे में मिला था
- परिवार ने हत्या का शक जताते हुए अक्षय और जेसीबी ऑपरेटर पर संदेह जताया था
- डीघल पुलिस चौकी ने जांच शुरू कर मामला दर्ज किया
🔍 पुलिस कार्रवाई:
- फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए
- दोनों आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन भी बरामद
- झज्जर अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया
👨👩👦👦 परिजनों का दबाव:
परिजनों व 40+ ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी