अलीपुरद्वार, 12 मार्च (हि.स.)। बाइसन के हमले में दो घायल हो गए है। घटना बुधवार सुबह अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा के नंगदला चाय बागान की है। घायलों की पहचान नितेश उरांव (17) और शांति तिर्की (35) के रूप में की गयी है।
दोनों भादवा लाइन के रहने वाले हैं। दोनों को बीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, नंगदला चाय बागान से कुछ दूरी पर डालमोर जंगल है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि बाइसन वहां से निकलकर चाय बागान में घुस गया है। बाइसन के हमले में दो लोगों के घायल होने से इलाके में दहशत है। घटना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंच गए है। खबर लिखे जाने तक बाइसन को जंगल की तरफ भेजने का प्रयास चल रहा हैं।