गाजियाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। थाना मसूरी पुलिस ने गुरुवार,शुक्रवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस रात में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति कल्लू गढ़ी की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके ओर बाइक पीछे मोड़कर ग्राम नाहल की तरफ तेजी से भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई और दोनों पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पूछने पर इन्होंने अपने नाम शहनवाज उर्फ शादाब निवासी मयूर बिहार डासना थाना मसूरी व दूसरे ने अपना नाम इकदाद निवासी ग्राम नेकपुर थाना मुरादनगर बताया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लूट, चोरी व गैंगस्टर के अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं। इनके कब्जे से एक चोरी की अपाचे मोटर साइकिल व तमंचे कारतूस बरामद हुए हैं।