सोनीपत, 6 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने हथियारों की नोक पर फिरौती मांगने और रुपये छीनने
के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आशीष उर्फ आशु, पानीपत
और मोनू, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। यह घटना
एक दिसंबर 2024 की है, जब बागपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना कुण्डली में शिकायत दर्ज
कराई थी कि उसका एक होटल है,जहां 14 नवंबर 2024 को सागर, निवासी सेरसा
और संदीप, निवासी राठधना अपने 8-10 साथियों के साथ पहुंचे। आरोपियों ने हथियार दिखाकर
जान से मारने की धमकी दी और 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी। शिकायतकर्ता
से 43 हजार रुपये छीन लिए। अजीम, निवासी मुरादाबाद से 53 हजार रुपये हथियार के बल पर
लूटे। इमरान के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और 2,500 रुपये छीन लिए।
शिकायत
के आधार पर थाना कुण्डली पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान सात आरोपियों सागर
उर्फ सेठी, संदीप, मोहित, रोहित, सागर, अमित और पंकज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका
था। अब एसएजी यूनिट सेक्टर-7, सोनीपत की जांच टीम के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अमित
कुमार ने आशीष और मोनू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक
हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है
और जल्द ही पूरे गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।