Sun, Jul 6, 2025
30.1 C
Gurgaon

गाजियाबाद पुलिस की अपराधियों के साथ फिर मुठभेड़,दो गौकश व मोबाइल लुटेरा पुलिस की गोली से घायल

-होंडा सिटी कार, तमंचे व अन्य उपकरण बरामद

गाजियाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। रविवार रात को पुलिस ने टीलामोड़ व ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो गौकश समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार लोगों में एक गौकश संभल तथा दूसरा गौकश मुरादाबाद का रहने वाला है। इन्होंने पिछले दिनों टीला मोर थाना क्षेत्र के काका फार्म हाउस के पास गौकशी करने की घटना कबूल की है।

खास बात यह है कि गौकशों के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, मय खोखा व घटना में प्रयुक्त एक होंडा सिटी गाड़ी तथा गाड़ी की डिग्गी से गौकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार व पशु बांधने की रस्सी बरामद हुए हैं।

पिछले तीन दिनों की बात करें तो गाजियाबाद पुलिस अलग-अलग मुद्दों में कुल आठ अपराधियों को लंगड़ा कर चुकी है, जबकि कुल 10 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि कीड़ा टीला मोर पुलिस फरुखनगर रोड पीपल तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक होंडा सिटी गाड़ी टीला मोड की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी, जिसको रोकने का इशारा किया गया तो कार सवार युवक पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी को तेजी से बाएं तरफ राजपुर गांव की तरफ मुड़कर भागने लगे। संदिग्ध कार का पीछा करने पर कार सवारों ने राजपुर ग्राम की तरफ गाड़ी मोड़ कर भागने के कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। युवकों ने पुलिस पार्टी को पीछे से आता देख पुलिस को निशाना बनाकर फायर किया, जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायर किए गए।, जिससे दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए एवं दोनों घायल बदमाशों उपचार के लिए 50 सैया हॉस्पिटल लोनी भेजा गया ।

पूछताछ में एक ने अपना नाम अदनान उर्फ भूरा निवासी हातिम सराय थाना नखाशा जनपद संभल व दूसरे ने अपना नाम सावेज निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया।

गिरफ्तार अदनाद पर पशु क्रूरता और एनडीपीएस से सम्बन्धित आधा दर्जन अभियोग व सावेज पर पशु क्रूरता सम्बन्धित 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

उधर एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि

थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से मोबाइल लूट करने वाले बाइक सवार अपराधी से हुई मुठभेड़ के दौरान आमिर निवासी अशोक विहार लोनी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त पल्सर एनएस 160 बाइक एवं अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories