नैनीताल, 18 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के इतिहास विभाग के दो शोध छात्राें का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से इतिहास विषय में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) सहित विभाग के शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों शोध विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
यह हैं चयनित शोध छात्र
इतिहास विभाग की शोध छात्रा डॉ.निशा व शोध छात्र डॉ. गौरव कुमार का चयन हुआ है। डॉ.निशा ने अपना शोध कार्य प्रो.सावित्री कैड़ा के निर्देशन में पूर्ण किया है और वह वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय मासी में कार्यरत हैं। वहीं, डॉ.गौरव कुमार ने डॉ.रितेश साह के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया है।
विश्वविद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ.विजय कुमार ने दोनों शोध विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.संजय घिल्डियाल, प्रो.सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रो.संजय टम्टा, डॉ.रितेश साह, डॉ.शिवानी रावत एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.ज्योति जोशी ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया है।