Wed, Mar 12, 2025
26 C
Gurgaon

शिमला: होमस्टे में पर्यटक बनकर रुके दो युवक चिट्टे की तस्करी में गिरफ्तार, नकदी बरामद

शिमला, 11 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस का कड़ा अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे (हेरोइन) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले हैं और पर्यटक बनकर शिमला के एक होमस्टे में रुके हुए थे। पुलिस ने उनके पास से 4.32 ग्राम चिट्टा और 35,700 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, 10 मार्च की शाम गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि छोटा शिमला के मेहली-जुंगा रोड स्थित एक होमस्टे के कमरा नंबर-1 में ठहरे दो युवक चिट्टे की तस्करी से जुड़े हो सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी और तलाशी के दौरान 4.32 ग्राम चिट्टा और 35,700 रुपये नकद बरामद किए। नकदी गिनने पर 500 रुपये के 70 नोट, 200 रुपये के 2 नोट और 100 रुपये के 3 नोट मिले।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल खुराना (30) पुत्र इंद्रजीत खुराना और राजकुमार (19) पुत्र लखवीर सिंह, दोनों निवासी जिला फरीदकोट, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी चार-पांच दिनों से होमस्टे में ठहरे हुए थे और पर्यटक होने का नाटक कर नशे की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के होटलों और होमस्टे पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि बाहरी पर्यटकों की आड़ में नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

गौरतलब है कि शिमला पुलिस ने हाल ही में चिट्टे की तस्करी से जुड़े कई बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक चिट्टे का व्यापार अब डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमों से भी संचालित किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत सूचना दें।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories