जोधपुर, 30 मई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में संचालित बीएड़ पाठ्यक्रम (दो वर्षीय) यथावत रहेगा। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने आदेश जारी कर दिए हैं।
कोर्स समन्वयक डॉ. कुलदीप सिंह मीना ने बताया कि विश्वविद्यालय बीएड़ पाठ्यक्रम (दो वर्षीय) को संचालन करने की समस्त शर्तों को पूर्ण कर रहा है। इससे पूर्व एनसीटीई द्वारा कुछ बिन्दुओं की जानकारी चाही गई थी। जिसकी समय पर उपलब्ध करवा दी गई थी। उसे संतोषजनक मानते हुए एनसीटीई द्वारा कोर्स को पूर्ववत जारी रखने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। सत्र 2025-26 में एनसीटीई के नियमानुसार विश्वविद्यालय में 100 सीटों पर बीएड़ पाठ्यक्रम में प्रवेश दिए जाएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आईटीईपी (चार वर्षीय कोर्स) के लिए आवेदन कर रखा है जिसको राज्य सरकार द्वारा निरीक्षण कर एनसीटीई को भेज दिया गया है। जल्दी ही प्रक्रिया पूर्ण कर निरीक्षण के अगले चरण को सम्पन्न करवा कर एनसीटीई से अनुमति मिलने पर यह पाठ्यक्रम भी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाएगा।