🌺 महाकाल का दिव्य श्रृंगार
साल के आखिरी दिन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का अलौकिक श्रृंगार किया गया।
पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पर बुधवार तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए और भस्म आरती संपन्न हुई।
बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक कर चंद्र और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार किया गया।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नंदी महाराज के दर्शन कर बाबा से आशीर्वाद लिया।
🛕 दो दिन बदली रहेगी दर्शन व्यवस्था
31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी भीड़ को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था लागू की गई है।
श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा कर शक्ति पथ होते हुए इंटरप्रिटेशन सेंटर से पैदल दर्शन करना होगा।
🚗 चार पहिया वाहन पार्किंग
इंदौर, देवास और मक्सी मार्ग से आने वाले वाहन
हरिफाटक, कर्कराज, भील समाज, इंटरप्रिटेशन पार्किंग में लगेंगे।
बड़नगर, नागदा और आगर मार्ग से आने वाले वाहन
कार्तिक मेला मैदान में पार्क किए जाएंगे।
🛵 दो पहिया वाहन पार्किंग
इंदौर व देवास मार्ग से आने वाले दोपहिया –
हरिफाटक, लालपुल और भील समाज पार्किंग में।
बड़नगर व आगर मार्ग से आने वाले –
हरिसिद्धि पाल पार्किंग में।
🚌 बस सुविधा
नगर निगम द्वारा हरिफाटक से चारधाम टर्निंग तक बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।
🚫 वाहन प्रवेश प्रतिबंध
हरिफाटक, शंकराचार्य चौराहा, दानीगेट, केडी गेट, छत्रीचौक, कमरी मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों पर चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
🔔 प्रशासन की अपील
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि निर्धारित मार्गों और पार्किंग का पालन करें, ताकि महाकाल दर्शन सुरक्षित और सुगम हो सके।




