आज उज्जैन महाकाल की तीसरी सवारी
उज्जैन महाकाल की तीसरी सवारी आज शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होगी। यह परंपरा हर वर्ष भक्तों को अध्यात्म का अद्भुत अनुभव देती है। इसलिए आज शहर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का मिलाजुला दृश्य देखने को मिलेगा। उज्जैन महाकाल की तीसरी सवारी को देखने के लिए भक्त सुबह से ही उत्सुक हैं।
पूजन-अर्चन के साथ शुरुआत
पहले भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन होगा। इसके बाद रजत पालकी में विराजित महाकाल नगर भ्रमण करेंगे। साथ ही पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। इस कारण उज्जैन महाकाल की तीसरी सवारी का महत्व और बढ़ जाता है।
सवारी का मार्ग
सवारी महाकालेश्वर मंदिर से निकलकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहां क्षिप्रा तट पर विशेष पूजन होगा। इसके बाद कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर और गोपाल मंदिर मार्ग से होकर सवारी वापस मंदिर पहुँचेगी। इस तरह उज्जैन महाकाल की तीसरी सवारी भक्ति के बीच सम्पूर्ण नगर में भ्रमण करेगी।
भक्तों की उम्मीदें और व्यवस्था
भक्तों के अनुसार यह सवारी सिर्फ दर्शन नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभव भी देती है। प्रशासन ने व्यवस्था बेहतर करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है। हालांकि भीड़ को देखते हुए लोगों से समय पर पहुंचने की अपील भी की गई है। इसी कारण उज्जैन महाकाल की तीसरी सवारी आज आध्यात्मिक उत्सव का बड़ा क्षण बनने जा रही है।




