अनीसिमोवा की ऐतिहासिक जीत
न्यूयॉर्क, 05 सितंबर। अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा ने शानदार खेल दिखाते हुए चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को 6-7(4), 7-6(3), 6-3 से मात दी और पहली बार यूएस ओपन फाइनल 2025 में जगह बनाई।
फाइनल में सबालेंका से भिड़ंत
अब अनीसिमोवा का सामना मौजूदा चैंपियन आर्यना सबालेंका से होगा। दोनों के बीच खिताबी जंग रोमांचक होने की उम्मीद है।
कड़ा संघर्ष और वापसी
आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पहला सेट टाईब्रेकर में ओसाका ने जीता। दूसरे सेट में अनीसिमोवा ने धैर्य और आक्रामकता दिखाते हुए जीत दर्ज की और मैच को निर्णायक सेट तक पहुंचाया। तीसरे सेट में उन्होंने 4-1 की बढ़त लेकर मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया।
अनीसिमोवा का बयान
जीत के बाद अनीसिमोवा ने कहा, “ओसाका ने मुझे कड़ी चुनौती दी। कई बार लगा कि मैं आगे नहीं बढ़ पाऊंगी, लेकिन मैंने संघर्ष किया और यह जीत मेरे लिए सपना पूरा होने जैसी है।”
ओसाका की वापसी अधूरी रही
ओसाका 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, निर्णायक पलों में अनीसिमोवा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।