नवादा में जैन समाज का अनुष्ठान
पर्वराज पर्युषण के तीसरे दिन नवादा में जैन धर्मावलंबियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्तम आर्जव धर्म की विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने जीवन में सरलता अपनाने और छल-कपट से दूर रहने का संकल्प लिया।
सुबह हुआ पवित्र अभिषेक
प्रातःकाल में जैन श्रद्धालुओं ने श्री गुणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक और शांति धारा की। इस दौरान विश्वशांति और प्राणिमात्र के कल्याण की मंगलकामना की गई।
विधिवत पूजन और आराधना
श्रद्धालुओं ने अष्टद्रव्य, चौबीसी, षोडशकारण, पंचमेरू और दशलक्षण धर्म पूजन किया। जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया कि अंत में सभी ने मिलकर उत्तम आर्जव धर्म की आराधना की और सरल जीवन जीने का संकल्प लिया।
संकल्प का महत्व
जैन धर्मावलंबियों का मानना है कि उत्तम आर्जव धर्म का पालन कर व्यक्ति छल-कपट से दूर रहकर सच्चाई और सरलता से जीवन जी सकता है। इस विशेष पूजा का समापन पंचपरमेष्ठी भगवान की मंगल आरती से हुआ।
जैन मंदिर में हुआ विशेष आयोजन
नवादा स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में भी शनिवार को श्रद्धालुओं ने उत्तम आर्जव धर्म की पूजा की। इसमें लक्ष्मी जैन, खुशबू जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन समेत कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।