चमोली में बादल फटने से तबाही
गोपेश्वर, 18 सितंबर। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार रात नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। इस आपदा में छह घर मलबे में दब गए। दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि सात लोग लापता बताए जा रहे हैं।
राहत और बचाव अभियान जारी
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
प्रभावित क्षेत्र और नुकसान
ग्रामीणों के अनुसार, नंदानगर के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा क्षेत्रों में तबाही हुई है। भारी बरसात से पहाड़ी पर मिट्टी और मलबा खिसककर नीचे आया और घरों को ढक लिया। बरसात से पहले ही कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके थे और नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ था।
मेडिकल और आपात व्यवस्था
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम और 108 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम के आखिर में यह आपदा और अधिक तबाही लेकर आई है।