उधमसिंह नगर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में मंदिर में घंटी भी चढ़ाई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर राज्य की सबसे बड़ी शक्ति है। देवभूमि में हर मंदिर और धाम में लोक आस्था बसती है। उन्होंने पवित्र स्थलों के संरक्षण और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, अन्य दायित्वधारी और श्रद्धालु भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।