उत्तराखंड धराली राहत अभियान: बादल फटा, सेना और SDRF ने संभाली कमान
उत्तरकाशी जिले के धराली के खीरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से आई भारी बाढ़ के बाद उत्तराखंड धराली राहत अभियान तेज़ कर दिया गया है। शासन ने तत्काल 20 करोड़ रुपये की सहायता जारी की है।
युद्धस्तर पर राहत और बचाव
सेना, SDRF, NDRF और जिला प्रशासन मिलकर राहत कार्य में जुटे हैं। अब तक 130+ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। भोजन, दवा और ठहरने की व्यवस्था राहत शिविरों में की गई है।
फंसे लोगों तक पहुंच रही टीमें
गंगोत्री में 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया है। SDRF डॉग स्क्वॉड और उपकरणों के साथ और टीमें भेज रही है। रास्तों के बाधित होने से अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
पुलिस बल और हेलीकॉप्टर की मदद
दो IG, तीन SP और 300 पुलिसकर्मी राहत स्थल पर तैनात किए गए हैं। सेना से MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर भी मांगे गए हैं। मौसम साफ होते ही हवाई राहत शुरू होगी।
स्कूल और यात्रा स्थगित
राज्य में उत्तराखंड धराली राहत अभियान के चलते अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद कर दिए गए हैं। केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई है।
ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राज्य के लिए भारी बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री धामी ने राहत एजेंसियों को हरसंभव मदद और समन्वय के निर्देश दिए हैं।