देहरादून, 2 अक्टूबर।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गुरुवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन में प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया।
राज्यपाल ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और युवाओं सहित सभी से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय, देहरादून के कलाकारों ने गांधीजी के प्रिय भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी, जिनमें ‘‘वैष्णव जन तो तैने कहिये जे पीर पराई जाणि रे’’ और ‘‘श्री राम चन्द्र कृपालु भजुमन’’ शामिल थे।
राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सम्पूर्ण विश्व के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया और उनके आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में राज्यपाल ने कहा कि उनकी सादगी और सरल जीवन शैली सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इन महान विभूतियों के विचारों और आदर्शों से सीख लेकर विकसित एवं विश्व गुरु भारत के निर्माण की दिशा में सतत प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल, विधि परामर्शी, वित्त नियंत्रक और राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।