🚨 उत्तराखंड में अवैध मजारों पर सख्त कार्रवाई
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार तेज हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को देहरादून और उधमसिंह नगर के गदरपुर में एक-एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के तहत की गई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, धामी सरकार के कार्यकाल में अब तक राज्यभर में 570 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है, जो प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
🏗️ गदरपुर में कैसे हुई कार्रवाई
उधमसिंह नगर के एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के निर्देश पर एसडीएम ऋचा सिंह ने सरकारी उद्यान बाग में बनी अवैध संरचना को हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी।
संरचना पर दो सप्ताह पहले नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद शनिवार तड़के प्रशासन ने उसे हटवा दिया।
🛣️ देहरादून में सड़क के बीच बनी थी मजार
देहरादून में हरिद्वार रोड स्थित कैलाश हॉस्पिटल के सामने सड़क के बीच बनी अवैध मजार को नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम हरि गिरी के नेतृत्व में निगम की टीम ने जेसीबी से गिरा दिया।
प्रशासन ने बताया कि वहां कोई मानव अवशेष नहीं पाए गए और सभी नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की गई।
🗣️ मुख्यमंत्री धामी का कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है—
“उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खेल अब नहीं चलेगा।”




