उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना का शुभारंभ
देहरादून, 10 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना के तहत राज्य के 4310 युवाओं को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित किया जाएगा। शुक्रवार को हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एनसीसी रुड़की ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने 50 एनसीसी कैडेट्स के सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य और सहभागी
इस योजना के अंतर्गत एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र और भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि योजना उत्तराखंड के 11 पर्वतीय जिलों में लागू की गई है।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
स्वयंसेवकों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, सूखा, हीट वेव, खोज एवं बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, रासायनिक और जैविक आपात स्थितियों में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग की प्रक्रियाओं और समाज में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इमरजेंसी किट और बीमा
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड किट, हेलमेट, गॉगल्स, गम बूट, मल्टी परपज रोप, पर्सनल फ्लोटेशन डिवाइस सहित 15 उपकरणों वाली ईआर किट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी स्वयंसेवकों का तीन वर्ष के लिए पांच लाख रुपये का बीमा भी किया जाएगा।
योजना का महत्व
योजना युवाओं को केवल तकनीकी दक्षता ही नहीं देती, बल्कि उनमें सेवा भावना, नेतृत्व और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी विकसित करती है। इससे राज्य में आपदा तैयारी मजबूत होगी और समाज में तत्परता की नई संस्कृति विकसित होगी।