अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश
उत्तरकाशी पुलिस को सोने की चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपित घर-घर जाकर पुराने आभूषणों की सफाई करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर सोना चुराते थे।
घटना का विवरण
मातली निवासी गौरव रावत ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी कि 17 सितम्बर को उनकी माता घर पर अकेली थीं। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने गहनों की सफाई के नाम पर धोखाधड़ी कर सोना चोरी किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के निर्देशानुसार उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार एवं प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर तीन आरोपित—पवन सोनी, खन्तर मंडल और संजय कुमार—को उत्तरकाशी बस अड्डे के पास एक होटल से गिरफ्तार किया गया।
चोरी की तकनीक
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गहनों से सोना निकालने के लिए कैमिकल का प्रयोग करते थे। इसके बाद बचे हुए मेटल पर हल्दी रंग का कैमिकल चढ़ाकर गहने लौटाते और लोग जांच करते समय वे फरार हो जाते।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त पवन सोनी और खन्तर मंडल पर पूर्व में पौड़ी गढ़वाल के थाना रिखणीखाल और सतपुली में धोखाधड़ी और संगठित अपराधों के मामले दर्ज हैं। पौड़ी पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
पुलिस टीम की सराहना
घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।