‘वध 2’ की आधिकारिक रिलीज डेट घोषित
मुंबई, 27 अक्टूबर (हि.स.)। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। लव रंजन और अंकुर गर्ग की प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि फिल्म ‘वध 2’ अगले साल 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
कहानी और निर्देशन
इस फिल्म को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है। ‘वध 2’ में पिछली कहानी को आगे बढ़ाते हुए इंसान, अपराध और नैतिक द्वंद्व की परतों को एक बार फिर सामने लाया जाएगा। हालांकि कहानी का पूरा प्लॉट अभी सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक पोस्टर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा चुका है।
पोस्टर ने बढ़ाई रोमांच की लहर
पोस्टर में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता का गंभीर और भावनात्मक लुक दिखाया गया है। उनकी आंखों की खामोशी और भावनाएं इस बात का संकेत देती हैं कि फिल्म में इस बार भी सच और न्याय की कठिन परीक्षा देखने को मिलेगी।
उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती
लव फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2023 में आई ‘वध’ का सीक्वल है, जिसने अपने भावनात्मक थ्रिलर अंदाज़ से दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता था। दर्शक अब उम्मीद कर रहे हैं कि ‘वध 2’ भी उसी तीव्रता और संवेदनशीलता के साथ उनकी भावनाओं को झकझोर देगी।
फिल्म प्रेमियों में बढ़ा उत्साह
फिल्म जगत में इस घोषणा के बाद से ही चर्चा तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि 2026 की शुरुआत में ‘वध 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना असर डालती है।




