🔹 माता वैष्णो देवी मंदिर का 35वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न
Mata Vaishno Devi Temple Anniversary Ramgarh के अवसर पर झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 35वां वार्षिकोत्सव भव्य और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। पूरे शहर में धार्मिक उत्साह और आस्था की लहर देखने को मिली।
🔹 गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
शुक्रवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों महिला श्रद्धालु लाल चुनरी ओढ़े सिर पर कलश रखकर भक्तिपूर्वक नगर भ्रमण में शामिल हुईं।
यात्रा झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंची, जहां कलश में जल भरकर पुनः मंदिर लौटी।
🔹 भजनों से गूंजा शहर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा। सुसज्जित वाहन पर माता का भव्य चित्र रखा गया था।
रामगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कमल बगड़िया और ध्रुव सिंह अपनी टीम के साथ भजन प्रस्तुत करते हुए यात्रा में शामिल रहे।
🔹 गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने किया स्वागत
नगर भ्रमण के दौरान शिवाजी रोड स्थित गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।
🔹 मंदिर ट्रस्ट और समाज के लोग रहे उपस्थित
इस आयोजन में पंजाबी हिन्दू बिरादरी और माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, उपाध्यक्ष मनजीत साहनी सहित अनेक समाजसेवी और श्रद्धालु शामिल हुए।
🔹 मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषता
गौरतलब है कि लगभग 35 वर्ष पूर्व मंदिर में माता की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी।
मंदिर के गुंबद को 30 फीट तक सोने से मढ़ा गया है और ऊपर सोने का छत्र स्थापित है।
हर वर्ष तीन बार भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।




