वाराणसी को मिली आठवीं वंदे भारत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
वाराणसी, 08 नवंबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दी। इस तरह वाराणसी वंदे भारत को अपना 8वां कनेक्शन मिल गया। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलाई जाएंगी।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में होगा बड़ा लाभ
नई ट्रेनें प्रमुख शहरों के बीच यात्रा समय कम करेंगी और पर्यटन बढ़ाएंगी। वाराणसी वंदे भारत को खजुराहो के लिए सीधी ट्रेन मिलने से लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचेगा। यह कनेक्टिविटी प्रयागराज और चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक गंतव्यों को भी जोड़ देगी।
यात्रियों की सुविधा होगी बेहतर
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत से रुड़की और हरिद्वार तक यात्रा सुगम होगी। फिरोजपुर-दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत अपने रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। वहीं एर्नाकुलम से बेंगलुरु तक यात्री 8 घंटे 40 मिनट में पहुंच सकेंगे।
वाराणसी स्टेशन में दिखा उत्साह
पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में ट्रेन को रवाना किया गया। वाराणसी वंदे भारत जैसे ही प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ी, यात्रियों ने “हर हर महादेव” के जयकारे लगाए।
रेलमंत्री ने बताया कि वंदे भारत के अंदर का वातावरण 99.9% तक शुद्ध है और अपग्रेडेड कोचेस तैयार किए जा रहे हैं।
पहली यात्रा में 520 स्कूली बच्चे, मीडिया कर्मी और अतिथि भी शामिल हुए। IRCTC ने यात्रियों के लिए विशेष खानपान व्यवस्था की है।




