छठ पूजा के दौरान वाराणसी में झगड़ा
वाराणसी न्यूज अपडेट: लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के अवसर पर मंगलवार सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा के दौरान अचानक दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों के लोग गंगा नदी में गिर गए।
एनडीआरएफ ने संभाला मामला
स्थिति बिगड़ती देख वहां तैनात एनडीआरएफ के जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। जवानों ने झगड़ रहे लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला और शांत कराया। एनडीआरएफ टीम ने बताया कि विवाद पूजा स्थल को लेकर हुआ था, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास इंतजाम
छठ पर्व के दौरान वाराणसी के घाटों पर लाखों श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। सुरक्षा के मद्देनज़र एनडीआरएफ की छह टीमें राजघाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, केदार घाट और अस्सी घाट पर तैनात थीं। सभी टीमें अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थीं।
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और पूजा के दौरान संयम बरतने की अपील की है। घाटों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।




