वाराणसी – उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम के परिवहन कार्यशाला में मंगलवार को एक चालक को फागिंग मशीन से डीजल चोरी करते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रंगे हाथ पकड़ लिया। नगर आयुक्त ने आरोपी चालक धर्मेन्द्र कुमार को तत्काल सेवा से हटा दिया। इस कार्रवाई से कार्यशाला के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार, नगर आयुक्त अपराह्न में अधीनस्थों के साथ परिवहन कार्यशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी दौरान उनकी नजर फागिंग मशीन वाहन पर पड़ी, जहाँ चालक धर्मेन्द्र कुमार गैलन में डीजल चोरी कर रहा था।
चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मीता राम बताया और कहा कि वह आउटसोर्सिंग से वाहन चालक के पद पर तैनात है। उसकी तैनाती इसी फागिंग मशीन वाहन पर थी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस कृत्य को गंभीरता से लिया और धर्मेन्द्र कुमार की सेवा समाप्त कर दी। इसके साथ ही उन्होंने सेवा प्रदाता संस्था और परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि भविष्य में इसकी तैनाती नगर निगम के किसी भी विभाग में न की जाए।
नगर आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी परिवहन को भी निर्देशित किया कि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी इस तरह का कृत्य न करे।
इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि नगर निगम में ईमानदारी और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और किसी भी अनियमितता या चोरी की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।