बड़ागांव पुलिस की बड़ी सफलता
वाराणसी जनपद की बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मुकेश यादव उर्फ चन्दन यादव, निवासी छित्तूपुर, थाना सिगरा, के रूप में हुई। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को इस ऑपरेशन के लिए डीसीपी गोमती जोन ने ₹25,000 पुरस्कार देने की घोषणा की।
वृद्ध महिला के घर लूट की वारदात
28 अक्टूबर को बड़ागांव हरहुआ क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को असलहा दिखाकर मारपीट की और सोने के कुण्डल व लॉकेट लूट लिए थे। मामले के त्वरित खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और 150 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले।
सर्विलांस से मिले सुराग
जांच के दौरान गुरुवार शाम सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक आरोपी सम्मो माता मंदिर, रेलवे कॉलोनी, लहरतारा के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी ने जमीन में गाड़े थे गहने
पूछताछ में मुकेश यादव ने बताया कि वह साथी सोनू सिंह राजपूत के साथ कमजोर और अकेले रहने वाले लोगों को निशाना बनाता था।
उसने स्वीकार किया कि लूटे गए दो सोने के कुण्डल उसने काली पन्नी में लपेटकर हरहुआ रिंग रोड और सारनाथ मार्ग के बीच प्रतापपट्टी गांव के मंदिर के पास जमीन में दबा दिए।
निशानदेही पर जब पुलिस उसे मौके पर ले गई तो आरोपी ने अचानक वहां छिपाया हुआ तमंचा निकालकर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कुण्डल बरामद कर लिए।
साथी की तलाश जारी
मुकेश ने बताया कि लूटा गया लॉकेट उसके साथी सोनू सिंह राजपूत के पास है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम
थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक संदीप कुमार पांडेय, अभिषेक राय, चौकी प्रभारी अमन यादव, विकास पांडेय सहित पूरी टीम ने मुठभेड़ में हिस्सा लिया।




