कमिश्नर ने किया पैदल निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंगलवार देर शाम पैदल गश्त की। उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
गड्ढों पर सख्त कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सड़कों पर अधूरे पड़े गड्ढों और लापरवाही से बाधित यातायात पर नाराजगी जताई। उन्होंने आदेश दिया कि 15–30 दिनों से सड़क मरम्मत अधूरी छोड़ने वाले ठेकेदारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- रथयात्रा से गुरुबाग मार्ग पर गड्ढा छोड़ने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई।
- अरिहंत कॉम्पलेक्स के पास यातायात बाधित करने पर ठेकेदार पर केस।
- ब्रॉडवे होटल और पॉपुलर हॉस्पिटल के सामने सड़क मरम्मत न करने पर भी सख्ती।
अवैध पार्किंग पर शिकंजा
पुलिस कमिश्नर ने अरिहंत कॉम्पलेक्स, पॉपुलर हॉस्पिटल और आई.पी. मॉल को नोटिस जारी किया। संस्थानों को निर्देश दिया गया कि वे पार्किंग की उचित व्यवस्था करें और ग्राहकों को केवल निर्धारित पार्किंग में वाहन लगाने को कहें। चेतावनी दी गई कि यदि परिसर के बाहर अवैध पार्किंग पाई गई तो संस्था सील कर दी जाएगी।
अतिक्रमण पर आदेश
कमिश्नर ने चौकाघाट, कमच्छा तिराहा, कैंसर हॉस्पिटल और मंडुवाडीह-लहरतारा मार्ग पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश दिए। ठेले, खोमचे और अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई की जाएगी।