Sat, Jan 18, 2025
19.6 C
Gurgaon

हिसार : दिनभर होती रही बूंदाबांदी, 13 एमएम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

दो दिन में अधिकतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से तक लुढ़काबूंदाबांदी से गेहूं, सरसों व चना का फसलों को फायदाहिसार, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते शनिवार को जिले में सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी शाम तक जारी रही। बारिश से शहर के कई निचले इलाकों की सड़कों व गलियों में भी पानी भर गया। शहर में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई। एक ओर बूंदाबांदी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ यह बूंदाबांदी फसलों के लिए खासकर गेहूं, सरसों और चना के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है। दिनभर बूंदाबांदी रहने से बाजारों से रौनक गायब थी और सड़कों पर भी आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम थी।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही ठंडी हवाओं का दौरा जारी थी। आसमान में बादल छाए हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ में अपना असर दिया और सुबह करीब साढ़े 10 बजे आसमान से बूंदे गिरनी शुरू हुई। बूंदाबांदी का यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी था। दिनभर बूंदाबांदी चलने से शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया, जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ी। बूंदाबांदी के साथ चल रही शीत लहरों ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी। बूंदाबांदी का दौर शाम को भी जारी रहा। शनिवार को बूंदाबांदी व कोल्ड डे होने के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे।लगातार गिर रहा पाराशहर के अधिकतम में लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले दो दिनों में अधिकतम पारे में 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को हिसार का अधिकतम पारा 22.2 डिग्री सेल्सियस था जो शुक्रवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 13.7 पर पहुंच गया था। शनिवार को दिनभर बारिश के कारण दिन का पारा गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह सामान्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस से कम है। शनिवार को न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।रविवार को भी होगी हल्की से मध्यम बारिशहकृवि के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आया है और प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने बने रहने तथा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना बन रहेगी परंतु 13 जनवरी से मौसम आमतौर पर खुश्क व सर्द रहने की संभावना है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img