उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज जाएंगे सिताब दियारा
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार के सारण जिले के सिताब दियारा गांव जाएंगे। वे यहां भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
लोकनायक के आवास पर नमन
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, राधाकृष्णन लोकनायक के पैतृक आवास पर जाकर उन्हें नमन करेंगे और जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे सिताब दियारा स्थित प्रभावती पुस्तकालय का भी दौरा करेंगे, जिसे लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित किया गया है।
सिताब दियारा का ऐतिहासिक महत्व
सिताब दियारा गांव घाघरा और गंगा नदी के संगम के पास स्थित है, जो बिहार के सारण और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की सीमा पर बसा है। यह स्थान संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण का जन्मस्थान होने के कारण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
श्रद्धांजलि और प्रेरणा का संदेश
लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति में लोकतंत्र, जनसत्ता और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक रहे हैं। उपराष्ट्रपति का यह दौरा उनके विचारों और योगदान को स्मरण करने तथा युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का अवसर माना जा रहा है।