विक्रमोत्सव 2025 को एशिया का वाउ गोल्ड अवार्ड
भोपाल, 15 सितम्बर (हि.स.)।
मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाले विक्रमोत्सव 2025 को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। इस आयोजन को WOW Awards Asia 2025 में एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी (Special Event of the Year – Government) में गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड आज सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा जाएगा।
गौरव का क्षण
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, विरासत और विकास का बेजोड़ संगम है। बीते 18 वर्षों से लगातार हो रहा यह महोत्सव अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है।
विशेष आयोजन
इस वर्ष विक्रमोत्सव के अंतर्गत 300 से अधिक सांस्कृतिक एवं बहुआयामी गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें विक्रम व्यापार मेला, शिवरात्रि मेले, संगीत-नृत्य प्रस्तुतियां, विक्रम नाट्य समारोह, कवि सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और 1000 ड्रोन शो जैसे आकर्षण शामिल रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
वाउ अवार्ड एशिया वर्ष 2009 से लाइव इवेंट्स और सांस्कृतिक आयोजनों में उत्कृष्टता को सम्मानित करता है। इसका 16वां संस्करण इस साल जून में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ था, जिसमें देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भाग लिया।