लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सात कालिदास मार्ग पर स्थित सरकारी आवास पर क्रांतिकारियों के मुकुटमणि, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ’स्वातंत्र्य’ विचार, काले पानी की सजा एवं अंडमान की यातनाओं से भरी जेल को भी ‘राष्ट्रचिंतन का तीर्थ’ बनाने वाले, जिनकी ओजस्वी वाणी, एवं निर्भीक चिंतन ने भारत को आत्मगौरव का मंत्र दिया। मातृभूमि के लिए समर्पित उनका पूरा जीवन आगामी पीढ़ियों के लिए राष्ट्रप्रेम, साहस और विचारशीलता की एक अमिट प्रेरणा बना रहेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने वीर सावरकर के अद्वितीय बलिदान, राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं निर्भीक विचारों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि स्वातंत्र्य संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान को युगों-युगों तक राष्ट्र कृतज्ञता के साथ स्मरण करता रहेगा। वीरता एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारों के महान प्रेरणापुंज, माँ भारती के अमर सपूत ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूँ।