अररिया 08 अप्रैल(हि.स.)।बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड की 25 सदस्यों का टीम फारबिसगंज में आयोजित विष्णु विराट रूप महायज्ञ में विधि व्यवस्था संधारण में स्काउट गाइड सेवा शिविर लगाकर सहयोग कर रहे हैं।स्काउट गाइड की टीम सेवा शिविर में 03 अप्रैल से ही लगे हैं,जो 09 अप्रैल तक प्रशासन और आयोजन कमिटी को सहयोग प्रदान करेगी।जिला संगठन आयुक्त स्काउट सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया। इस सेवा शिविर का संचालन स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम के देखरेख किया गया।
सात दिवसीय सेवा शिविर के मौके पर जिला संगठन आयुक्त ने बताया की सेवा शिविर में स्काउट गाइड के द्वारा 3 अप्रैल से लगातार सुबह 05 बजे से रात्रि 11 बजे तक विष्णु यज्ञ के अवसर पर आए हुए लाखों श्रद्धालुओं का सेवार्थ अपना सहयोग,परिक्रमा करने,भीड़ नियंत्रित, टीका लगाने में, प्रसाद वितरण करने, असहाय, दिव्यांग लोगों को पूजा अर्चना करने में सहयोग प्रदान करने और आदि में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।
सेवा शिविर में गाइड सिमरन कुमारी, रिया कुमारी, माही कुमारी, निशा कुमारी, कुसुम कुमारी,ज्योति कुमारी स्काउट मो कबीर,अंशु कुमार,विशाल कुमार,अंकित कुमार,मो. सरफराज आलम,किशन कुमार,सुफियान, अभिषेक कुमार,पवन कुमार,सोनू कुमार,नीतीश कुमार,हरिओम कुमार, अजय कुमार,मिथलेश कुमार,अंकित कुमार,मो. सरफराज अंसारी का सक्रिय सहयोग है।