संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, गांव में हड़कंप
मीरजापुर के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में बीती रात एक विवाहिता की मौत के बाद सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सीमा देवी (40) पत्नी लाल बहादुर के रूप में हुई।
सुबह बेटी ने देखा मां का शव
भोर में बड़ी बेटी संगीता ने मां के कमरे का दरवाजा खोला तो वह दंग रह गई। मां का शव साड़ी के फंदे से पंखे के हुक से लटक रहा था। विवाहिता की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में हलचल मच गई।
पति सूरत में करता था नौकरी
सीमा देवी के पति लाल बहादुर तीन माह पहले ही गांव आए थे। वह गुजरात के सूरत में नौकरी करते हैं। मृतका दो बेटों और दो बेटियों की मां थी। उसका मायका नज़दीकी दुगरहां गांव में है।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता रामकरन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विवाहिता की मौत साधारण नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है।
पुलिस की जांच जारी
चौकी प्रभारी गणेश पांडेय ने बताया कि फिलहाल विवाहिता की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। सच का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।